चित्र –
(ब्लाक सभागार में आयोजित स्वयं सहायता समूह़ों को संचालित करने के संबंध में महिलाओं को जानकारी देते एन आर एल एम पदाधिकारी)
मिरहची : राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन योजना के तहत महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी योजना के तहत महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर सशक्त बनाने की पहल जनपद में हो रही है। शुक्रवार को ब्लाक परिसर मारहरा में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन की बैठक आयोजित हुई। अग्रणी बैंक शाखा प्रबंधक बीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाये जाने के क्रम में स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा रहा है। महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर स्वाबलंबी बनाने को एन आर एल एम मिशन कार्य कर रहा है। बैठक में बैंकों के माध्यम से स्वय सहायता समूह सीसीएल कैंप का आयोजन हुआ। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन योजना से संबंधित जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। ब्लाक मारहरा में एन आर एल एम के एवं महिला स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारी मौजूद रहे। जिनमें से स्वतः रोजगार समूह उपायुक्त जिला प्रबंधक नोड़ल हरप्रसाद गौतम, संयुक्त खंड विकास अधिकारी यादवेंद्र सिंह, एडीओ आईएसबी संजय कुमार, परवेज खान सहित एसबीआई, आर्यावर्त बैंक, कैनरा बैंक मारहरा व मिरहची के प्रबंधक मौजूद रहे।