कासगंज : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का रंगारंग होली मिलन समारोह बुधवार को नावल्टी रोड स्थित नवल कुलश्रेष्ठ के प्रतिष्ठान पर दोपहर एक बजे से तीन बजे तक संपंन होगा। यह जानकारी महासभा के जिलाध्यक्ष केके सक्सेना ने दी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत और अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा रहेंगे। जिलाध्यक्ष केके सक्सेना ने सभी कायस्थ बंधुओं से होली मिलन समारोह में शामिल होने की अपील की है।