कासगंजः डीएम हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मिशन प्रेरणा की बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में संचालित आपरेशन कायाकल्प के 19 मानकों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये कहा कि यदि किन्हीं कारणों से अभी भी कोई कार्य अधूरे छूट गये हैं तो इन अधूरे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करा लिया जाये। गोद लिये गये विद्यालयों में पूरी गंभीरता के साथ कार्य कराया जाये। विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था तथा अन्य कार्यों की गुणवत्ता सुधारने के लिये सभी राजपत्रित अधिकारी विद्यालयों को गोद लेकर उन विद्यालयों की व्यवस्थाओं व शिक्षण कार्य में सुधार लाने की जिम्मेदारी निभायें।
विकास खण्ड सिढ़पुरा में आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में अधूरे कार्यों पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि 15 दिन के अंदर अवशेष कार्यों को पूरा कराना सुनिश्चित करें। विकास खण्ड पटियाली, कासगंज और सोरों के विद्यालयों की समीक्षा अगले सप्ताह तत्पश्चात शेष विद्यालयों के कार्यों की समीक्षा की जायेगी। बैठक में विभाग द्वारा 100 दिन की कार्य योजना प्रस्तुत की गई।
डीएम ने जोर देकर कहा कि बच्चों को कोरोना की घातक बीमारी से बचाने के लिये 12 से 14 आयु वर्ष के बच्चों का कैम्प लगाकर कोविड वैक्सीनेशन कराया जाये, 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों की वैक्सीनेशन की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। इसपर विशेष ध्यान दें और जिन बच्चों का अभी तक वैक्सीन नहीं हुआ उनका वैक्सीनेशन अवश्य कराया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, डीपीआरओ, एआरटीओ, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी व ईओ उपस्थित रहे।