पटियाली : हापुड़ में पुलिस कर्मियों द्वारा अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के खिलाफ प्रदेश भर के अधिवक्ता लामबंद है अधिवक्ता काफी लंबे समय से कार्रवाई की मांग को लेकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल कर रहे हैं दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा लिखे जाने के बाद भी कठोर कार्रवाई नहीं की गई है प्रदेश भर के अधिवक्ताओं द्वारा पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाए जा रहे हैं इसी क्रम में अधिवक्ता एक्ट की मांग एवं लाठी चार्ज के मामले में अब तक कोई कठोर कार्रवाई न होने के कारण गुरुवार को तहसील बार एसोसिएशन के दोनों अध्यक्ष ओमकार सिंह चौहान एवं विपिन पांडेय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका,इस दौरान कश्मीर सिंह गौतम,अशोक चौहान,दीप किशोर मिश्रा, अरुण दलेला,केशव शाक्य,प्रेम नारायन दीक्षित,प्रमोद उपाध्यक्ष, नाजिम अंसारी,पृथ्वी राज गौतम सहित दोनों बार एसोसिएशन के दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।