कासगंज: 15 से 21 जून तक योग सप्ताह एवं 21 जून को मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।
21 जून को होने वाले नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 15 से 21 जून 2023 तक योग सप्ताह मनाया जा रहा है। आज अध्यक्ष जिला पंचायत रत्नेश कश्यप,
जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0 के0पी0 सिंह सोलंकी, जिला विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने सूरज प्रसाद डागा इंटर कालेज कासगंज में प्रातः 5 बजे से 8 बजे तक सामूहिक रूप से योगाभ्यास करके योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि योगाभ्यास जीवन के लिये बहुत ही जरूरी है इसे जरूर करें और स्वस्थ रहें। जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0 ने कहा कि मानव जीवन को स्वस्थ रखने के लिये केन्द्र सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। सभी इसका लाभ उठायें।
जिला विकास अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि जनपद मंे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिये वृह्द स्तर पर तैयारियां की गई हैं। कालेजों और शिक्षण संस्थाओं में योगाभ्यास कराने के लिये आयुष प्रशिक्षक तैनात किये गये हैं। भारत सरकार एवं केन्द्र सरकार के निर्देशों के अनुरूप जनपद में योग क्रियाओं के प्रति जनसहभागिता बढ़ाने तथा योग के लाभों को घर घर तथा जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद कासगंज में 15 जून से 21 जून 2022 तक योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर योग के प्रचार प्रसार एवं योग क्रियाओं की जानकारी व प्रशिक्षण देने के लिये व्यवस्था की गई है। 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अधिक से अधिक जनसामान्य को योगाभ्यास कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। समस्त अधिकारियों को अपनी सहभागिता और प्रयासों से अमृत योग सप्ताह तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिये निर्देशित किया गया है।
आयोजन में जे0सी0 चतुर्वेदी की टीम द्वारा योगासनों का अभ्यास कराया गया। योगाभ्यास के दौरान, प्रधानाचार्य श्री सूरज प्रसाद डागा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र छात्रायें व पंतजली परिवार के लोग उपस्थित रहे।
——–