कासगंज : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के तहत अब अमांपुर क्षेत्र में भी बेरोजगार युवाओं को निशुल्क फैशन डिजाइनिंग सिखाने के लिए केंद्र स्थापित किया गया है। यह जानकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधन अधिकारी सुरजीत सिंह ने दी है। उन्होंने बताया है कि उप्र कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदाता डीपीजी संस्थान ने अमांपुर के ईशेपुर रोड अपैरल सेक्टर के अन्तर्गत फैशन डिजाइनिंग कोर्स में 108 अभ्यर्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देने की तैयारी की है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया है। कौशल विकास मिशन की वेबसाइट पर पंजीकरण किया जा सकता है। पंजीकरण के अंतिम तिथि 30 सितबंर निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए अमांपुर के केन्द्र प्रबन्धक भुवनेश्वर सिंह से संपर्क किया जा सकता है।