कासगंज : पुलिस अधीक्षक श्री रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में शराब माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कल दिनाँक 02.02.2022 जनपद कासगंज के थाना सोरों पुलिस व आबकारी टीम द्वारा ग्राम चन्दवा में जे0के0 के खेत के पास कटरी में अवैध शराब बना रहा 01 शातिर अभियुक्त कुंवरसैन पुत्र गोविन्द कश्यप नि0 ग्राम चन्दवा थाना सोरों जनपद कासगंज को समय करीब 19.15 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण (एक भट्टी) बरामद की गयी व मौके पर करीब 100 लीटर लहन नष्ट किया गया । अवैध शराब बना रहे अभियुक्त के विरूद्ध थाना सोरों पर मु0अ0सं0 33/22 धारा 60(2) आबकारी अधि0 पंजीकृत किये गये । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को जेल भेजने की विधिक कार्यवाही की जा रही है।