कासगंज: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-आईटीआई किसरौली, कासगंज में 21 जून 2023 को रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10ः30 बजे से किया जायेगा। रोजगार/अप्रेन्टिस मेले में टाटा मोटर्स क्वेस कार्पो0 इंडिया पंतनगर एवं मारूति सुजुकी गुड़गांव के प्रतिनिधियों द्वारा यहां आकर फिटर, मोटर, व्हीकल टर्नर, मशीनिष्ट, ग्राण्डर, स्टूªमेंट मैकेनिक, वायरमैन, इलैक्ट्रानिक, मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, आरएससी व्यवसायों में 18 से 25 वर्ष के आईटीआई एवं इंटर पास युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।
प्रधानाचार्य आईटीआई अरविंद कुमार ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी छायाप्रति और फोटो लेकर 21 जून को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रोजगार पाने का लाभ उठायें।
—