कासगंज: राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कासगंज कोड (006) एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पटियाली कासगंज संस्थान कोड (481) इन दोनो संस्थानो में द्वितीय चयन सूची में चयनित अभ्यर्थियों की प्रवेश संबंधी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। द्वितीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त रिक्त सीटों पर अपग्रेडेशन के फलस्वरूप परिणामी रिक्त सीटो के सापेक्ष अभ्यर्थियों से पुनः नवीन विकल्प प्राप्त किये जाने है।
ऐसे अभ्यर्थी जिनको प्रथम एवं द्वितीय चरण में कोई सीट आवंटित नही हुई है। ऐसे अभ्यर्थी वेबसाइट ीजजरूचध्ध्ूूूण्ेबअजनचण्पद पर बने लिंक राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र अगस्त 2023 हेतु द्वितीय चरण के प्रवेश व उच्चीकरण के उपरान्त परिणामी रिक्तियों के सापेक्ष नये विकल्पों का ऑनलाईन सब्मीशन पर क्लिक करें अपना मोबाइल नम्बर जन्म तिथि तथा वर्ग प्रविष्टि करनी होगी।
अभ्यर्थी आवेदन पत्र में प्रवेश हेतु संस्थान व्यवसाय स्थानीय आरक्षण उपवर्ग एवं लिंग का विकल्प पुनः पंजीकृत करा सकते हैं। पुनरीक्षित विकल्प पंजीकृत न कराये जाने की दशा में अभ्यर्थी द्वारा मूल आवेदन में प्रस्तुत किये गये विकल्प के अनुसार तृतीय चरण की सीट आवंटन प्रक्रिया में सम्मलित कर लिया जायेगा। नवीन विकल्प चुनने की कार्यवाही हेतु सुविधा पोर्टल पर 22 अगस्त 2023 रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
————
—–