गंजडुंडवारा-थाना क्षेत्र के गांव अख्तऊ में पोस्ट राम शंकर पुत्र नत्थू राम की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत राम शंकर अपने खेत पर काम कर रहे थे
अचानक बारिश आने के कारण एक टिन सेड में बैठ गए कुछ समय बाद आकाशीय बिजली गिरी और उनकी मौके पर तुरंत मौत हो गई मौत की सुनकर परिवारी जनों में छाया मातम