कासगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक भारतीय जनता पार्टी कासगंज द्वारा मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम की इस कड़ी में आज जिले की सभी पीएचसी एव सीएचसी पर विशाल स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन सरकार के सहयोग से किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत जिला चिकित्सालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री केपी सिंह सोलंकी एवं सदर विधायक श्री देवेंद्र राजपूत द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया । शिविर के दौरान ही जिला अस्पताल में माननीय नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना गया एवं मरीजों को फल आदि का वितरण कर आयुष्मान कार्ड बनने की जानकारी ली।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव अग्रवाल एवं सीएमएस डॉक्टर संजीव सक्सेना आदि चिकित्सक मौजूद रहे ।
कार्यक्रम की कड़ी में CHC अशोक नगर, PHC अर्बन बिरला हॉस्पिटल, पावसारा आदि सहित जिले की सभी CHC एवं पीएचसी पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमान केपी सिंह सोलंकी जी ने कहा देश और प्रदेश की सरकार गरीब और युवाओं को समर्पित है इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए।इस दौरान सदर विधायक श्री देवेंद्र राजपूत ने कहा यह सरकार आयुष्मान कार्ड बनवाने पर जोर दे रही है जिससे गरीब जनता का रुपए 5 लाख तक का इलाज फ्री होगा।आज के स्वास्थ्य शिविर के जिला संयोजक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह यदुवंशी ने बताया कि आज सभी CHC एवं पीएचसी पर मरीज के परीक्षण के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड का बनना वितरण वह वितरण का कार्य भी जारी रहा । कहा कि भारत सरकार द्वारा यूनीवर्सल हैल्थ का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने का उद्देश्य ही आयुष्मान भवः अभियान का प्रमुख उद्देश्य है।स्वास्थ्य शिविर के जिला सहसंयोजक डॉ अभिषेक गुप्ता ने कहा की सभी चिकित्सा कर्मी मानवीय सेवा के साथ कार्य कर रहे हैं जिसकी जनता को नितांत आवश्यकता है।

इसी क्रम में अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रत्नेश कश्यप सहित सभी ब्लॉक प्रमुख एवम् जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी एवम् भूमिका रही।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता नीरज शर्मा केपी सिंह अरविंद राजपूत राजवीर भला अनुरोध प्रताप सिंह शरद गुप्ता आकाशदीप रानू डॉ ज्ञान प्रकाश गुप्ता, मनोज शर्मा, रामनिवास राजपूत, संजय गुप्ता, श्यामू यादव, शांतनु चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *