कासगंज: वैल्सपून इण्डिया लि0 गुजरात कम्पनी आज 28 अक्टूबर 2021 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान किसरौली कासगंज में प्रातः 09 बजे से आईटीआई प्रशिक्षुओं का टेस्ट एवं साक्षात्कार लेकर चयन करेगी। ऐसे प्रशिक्षार्थी जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष है, जो सरकारी या निजी आईटीआई से किसी भी व्यवसाय से परीक्षा उत्तीर्ण हैं। इसके लिये मान्य हैं।
उक्त जानकारी देते हुये प्रधानाचार्य आईटीआई अवधेश सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 27 अक्टूबर को संस्थान में आकर पंजीकरण करा लें तथा मूल प्रमाण पत्रों तथा उनकी छाया प्रतियों सहित 28 अक्टूबर को संस्थान में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।