संवाद सूत्र, मिरहची: नवागत प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह कठेरिया ने सोमवार को विधिवत थाना मिरहची का प्रभार ग्रहण किया। इस अवसर पर स्थानांतरित प्रभारी निरीक्षक छतरपाल सिंह को फूल माला पहनाकर विदा किया।
नवागत प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह कठेरिया ने सोमवार को थाना मिरहची का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुये नवागत प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि थाना क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करना वरीयता रहेगी। स्थानांतरण व पदभार ग्रहण करने के मौके पर थाना परिसर में सेवानिवृत्त कर्नल रामवीर सिंह यादव, पारथ सिंह यादव, अमोल सिंह, राजेश गुप्ता टिंकू, इंस्पेक्टर सुभाष सिंह कठेरिया, सत्यपाल जाटव, भोजराज सिंह, बौबी साहू, मुकेश साहू, दीपक गुप्ता सभासद सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
फोटो कैप्सन–थाना मिरहची का पदभार ग्रहण करने के पश्चात पत्रकारों से वार्ता करते नवागत प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह कठेरिया।