कासगंज (सू0वि0) : जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि विकास खण्ड सोरों और गंजडुण्डवारा में प्रमुख क्षेत्र पंचायत के पद के लिये शनिवार 10 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा तथा अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना होगी। यह निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होना है। मतदान गुप्त मत द्वारा होगा। नामांकन से मतगणना तक की समस्त प्रक्रिया सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर सम्पन्न होगी। मतदान तथा मतगणना के लिये बेरीकेटिंग लगाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्थायें की गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान एवं मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये श्री शमीम अहमद खान, सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, उ0प्र0 शासन, लखनऊ को प्रेक्षक के के रूप में यहां भेजा गया है। जिनकी देखरेख में समस्त चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न कराई जायेगी।
शुक्रवार को नाम वापिसी प्रक्रिया के बाद प्रमुख क्षेत्र पंचायत के पद के लिये विकास खण्ड सोरों में 02 प्रत्याशी तथा विकास खण्ड गंजडुण्डवारा में 03 प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि विकास खण्ड कासगंज, अमांपुर, पटियाली, सिढ़पुरा, सहावर में मात्र एक एक प्रत्याशी होने के कारण चुनाव निर्विरोध सम्पन्न होना है।