मतगणना से 72 घण्टे पूर्व सभी प्रत्याशी और मतगणना एजेंटों को उपलब्ध करानी होगी अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट – डीएम

कासगंज (सू0वि0)।  जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अंतर्गत ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पद हेतु 26 अप्रैल को हुये मतदान की मतगणना राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार 02 मई 2021 को सम्पन्न कराई जायेगी। विकास खण्ड स्तर पर निर्धारित मतगणना केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारंभ करा दी जायेगी।

जिला मजिस्ट्रेट श्री सिंह द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत निर्देश जारी किये गये हैं कि मतगणना से 72 घण्टे पूर्व सभी पदो ंके प्रत्याशी एवं उनके मतगणना एजेंटों को अपनी आरटीपीसीआर कोरोना जांच अनिवार्य रूप से कराना जरूरी है। मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिये अपनी उक्त कोरोना जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने पर ही उन्हें मतगणना पास जारी किये जा सकेंगे।

अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले समस्त उम्मीदवारों एवं जनसामान्य को सूचित किया गया है कि विकास खण्ड कासगंज की मतगणना श्रीगणेश इंटर कालेज, सोरों रोड, कासगंज में, विकास खण्ड सोरों की मतगणना संत तुलसीदास म्यूनिसिपल इण्टर कालेज सोरों में, विकास खण्ड अमांपुर की मतगणना श्री राजवीर सिंह मैमोरियल महाविद्यालय अमांपुर में, विकास खण्ड सहावर की मतगणना एम0एम0आई0टी0 राजकीय पाॅलीटेक्निक कालेज याकूतगंज सहावर में, विकास खण्ड पटियाली की मतगणना चै0 श्रीराम यादव पीजी कालेज नरदौली बाईपास रोड पटियाली में, विकास खण्ड गंजडुण्डवारा की मतगणना पी0जी0कालेज गंजडुण्डवारा में तथा विकास खण्ड सिढ़पुरा की मतगणना महताब राय उ0मा0 विद्यालय, सिकहरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच सम्पन्न कराई जायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *