कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान पत्रकार बन्धुओं से वार्ता करते हुये कहा कि किसी को बुखार और डेंगू से डरने की जरूरत नहीं है। जिले में पर्याप्त मात्रा में दवायें उपलब्ध हैं। समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जलभराव हटाया जा रहा है। फोगिंग कराने तथा दवाओं के छिड़काव आदि के निर्देश समस्त ईओ व डीपीआरओ को दे दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के माध्यम से भी सफाई कार्य कराने, सड़क किनारे से झाड़ियां हटाने, जलभराव हटाने आदि की व्यवस्था की गई है।

जिला चिकित्सालय में कोविड कन्ट्रोल रूम को ही डेंगू कंट्रोल रूप में सक्रिय कर दिया गया है। डेंगू के सम्बन्ध में कोई भी सूचना हो तो तुरंत कन्ट्रोल रूम पर इसकी जानकारी दी जाये। सभी नागरिकों की भी जिम्मेदारी है कि अपने आसपास साफ सफाई रखें और ऐहतियात बरतें। कूलरों की टंकियांे में पानी न रखें। मच्छर न पनपने दें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनंे। हैण्डपम्पों के आस-पास कीचड़ व जलभराव न होने दिया जाये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *