कासगंज: शासन द्वारा दिये गये निर्देर्शों के क्रम मंे प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, उपलब्धियों आदि से सम्बन्धित प्रदर्शनी का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है। सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास एवं इरादे नेक काम अनेक शीर्षक के अंतर्गत मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट, मिशन रोजगार, ओडीओपी को प्रदर्शित करते हुये कासगंज के सोरों रोड स्थित बारह पत्थर मैदान पर आज सोमवार 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2021 तक तीन दिवसीय विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।
जनसामान्य से अनुरोध है कि बारह पत्थर मैदान पर अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रदर्शनी में प्रतिभाग करें और शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें।