कासगंजः (सू0वि0)। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के निर्यातकों को निर्यात क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए जनपद कासगंज की निर्यातक इकाइयों से राज्य निर्यात पुरूस्कार योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 हेतु दिनांक 31 अगस्त 2021 तक आवेदन पत्र आमंन्त्रित किये जा रहे हैं ।
उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया है कि योजना से सम्बन्धित विस्तृत विवरण तथा आवेदन पत्र निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो की वेबसाइट www.epbupindia.in पर भी उपलब्ध है और अधिक जानकारी के लिए कार्यालय कासगंज में संपर्क कर सकते हैं ।