सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर क्षेत्र पर पैनी नजर रखें-प्रेक्षक

बदायूँ शिखर सम्वाददाता

कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये आयोग द्वारा तैनात विधानसभा क्षेत्र अमांपुर के प्रेक्षक सुमन सौरभ मोहंती    तथा विधानसभा क्षेत्र कासगंज के प्रेक्षक हर्षमंगला एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर समस्त पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर, मतदाताओं को पोलिंग बूथों पर मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने तथा क्षेत्र पर पैनी नजर रखने एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन कराने पर जोर दिया।

प्रेक्षक गणों ने कहा कि निर्वाचन को शांतिपूर्ण और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिये सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र का कम से कम दो तीन बार बारीकी से निरीक्षण कर लें। क्षेत्र की संवेदनशीलता पर विशेष ध्यान दें। मतदान दिवस पर यदि कोई शिकायत, समस्या आती है तो आपको ही देखनी है। इसलिये पहले से ही पूरी जानकारी कर लें। ईवीएम मशीन के सम्बन्ध में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। यदि कहीं ईवीएम खराब होती है तो तत्काल उसे बदलने की व्यवस्था भी रखनी होगी। मतदाता फोटो पहचान पत्रों के वितरण का कार्य जारी है, इसका भी क्षेत्र में जायजा ले लें।

जिलाधिकारी ने विधान सभा क्षेत्र पटियाली के समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि क्षेत्र के समस्त पोलिंग बूथों तथा खासतौर से संवेदनशील व अति संवेदनशील पोलिंग बूथों का अवश्य भ्रमण कर पूरी जानकारी प्राप्त कर लें यदि क्षेत्र में कोई विवाद हो तो उसका थाना स्तर से निस्तारण करायें। अपने सेक्टर में तैनात पुलिस अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। कहीं कोई दिक्कत हो तो तुरंत बतायें उसका निराकरण कराया जायेगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, सभी आर0ओ0 तथा समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *