रोकथाम हेतु उठाये गये कदमों की ली जानकारी, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कासगंज  (सू0वि0)। आयुक्त अलीगढ़ मण्डल/जिले के नोडल अधिकारी श्री गौरव दयाल ने तहसील पटियाली में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संबंधित अधिकारियों से डेंगू से बचाव व रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयत्नों की  जानकारी ली।

नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अनिल कुमार से पूछा कि डेंगू को रोकने की क्या तैयारियॉ की गयी हैं और निर्देश दिये कि एमओआईसी की टीमों को सक्रिय कर दिया जाये। एन्टी लार्वा आदि का छिड़काव रोस्टर बना कर कराया जाये। राजस्व कर्मी भी सक्रिय रहें यदि किसी गॉव में डेंगू का कोई केस मिलता है जो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। उन्होने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुये बहुत सावधानी साथ ही सख्ती की भी आवश्यकता है।

नोडल अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण/नगरीय क्षेत्रांे में जनभराव को रोका जाये जहॉ पूर्व से है उसे साफ कराया जाये। कूलरों आदि में भी पानी एकत्र न रहने दिया जाये। झाड़ियांे आदि की साफ-सफाई करायी जाये। हैण्डपम्पों के आस-पास कीचड़ व जलभराव न होने दिया जाये। आम जन को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जाये कि वे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। मच्दरदानी का प्रयोग करें।

शिक्षा विभाग सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी इस बात का ध्यान रखें कि कहीं किसी में डेंगू के लक्षण दिखायी पड़े ंतो उपजिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत करायें। बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक विद्यालयों की छतों पर जमा वर्षा के जल को साफ करायें। छात्र/छात्राओं को पूरी बॉह की शर्ट व पैन्ट आदि पहन कर विद्यालय में आने को कहा जाये। बहुत की सतर्क रहने की आवश्यकता है तभी जनपद में बीमारी को पनपने से रोका जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *