सामान्य प्रेक्षक गणों ने जिले के विभिन्न पोलिंग  बूथों  का किया निरीक्षण

कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये व्यय प्रेक्षक राजेश त्रिपाठी आईआरएस ने शुक्रवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने कहा कि तीनों विधान सभा क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिये तैनात टीमों को तलाशी के दौरान जो धनराशि मिले उस पर यदि आयकर चोरी की कार्यवाही होनी है तो जरूर देख लें। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाये। अवैध शराब पकड़ने के सम्बन्ध में अब तक क्या कार्यवाही की गई है। निर्वाचन के दौरान अब तक हुई कार्यवाही के सम्बन्ध में बिन्दुवार विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, सहायक व्यय प्रेक्षक, एलडीएम तथा सभी एसडीएम उपस्थित रहे। इससे पूर्व व्यय प्रेक्षक ने चांड़ी पुल के पास, सहावर तथा अमांपुर पहुंच कर तैनात टीमों के कार्य को चैक किया।

विधानसभा क्षेत्र कासगंज के सामान्य प्रेक्षक हर्ष मंगला आईएएस ने कासगंज क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। विधानसभा क्षेत्र पटियाली के प्रेक्षक केएस केण्डासामी आईएएस ने तहसील पटियाली क्षेत्र के पोलिंग बूथ रनैठी, लधौली एवं राजा रिजोला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चैक किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *