कासगंज: उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अंतर्गत जनपद कासगंज में स्थापित विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से 14 से 34 आयुवर्ग के अल्पशिक्षित बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क रोजगार, स्वरोजगारपरक् प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षार्थियों को 02 सैट डेªस एवं पाठ्य सामग्री का निःशुल्क वितरण किया जाता है। प्रशिक्षण पूर्णतः आधार इनेबिल्ड बायोमैट्रिक्स उपस्थिति पर आधारित है। मूल्यांकन हेतु प्रशिक्षार्थियों की 70 प्रतिशत उपस्थित अनिवार्य है। प्रशिक्षित युवाओं का भारत सरकार द्वारा नामित संस्थाओं द्वारा मूल्यांकन एवं सफल प्रशिक्षार्थियों को भारत सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। मूल पाठ्यक्रम के साथ ही समस्त अभ्यर्थियों को व्यक्तित्व विकास कार्य स्थल पर व्यवहार अंग्रेजी बोलना एवं कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी प्रदान की जाती है। मूल्यांकन में सफल अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा सेवायोजन भी कराया जाता है।

जिला समन्वयक जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई कासगंज जहीर आलम ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थी द्वारा अपना पंजीकरण किसी भी निकटतम कौशल विकास केन्द्र पर अथवा उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के पोर्टल ूूूण् नचेकउण्हवअण्पद पर स्वयं भी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये विकास भवन के कक्ष संख्या 26 में स्थित कार्यालय में आकर अथवा टोल फ्री नम्बर 1800-102-8056 पर सम्पर्क कर सकते हैं। नामांकन के लिये आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर एवं ईमेल आईडी, शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक होना अनिवार्य है।

—————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *