कासगंज (सू0वि0) : प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना का क्रियान्वयन जनपद के प्रशिक्षित युवाओं की सेवा का उपयोग कृषक हित में करने के उद्देश्य से विकास खण्ड गंजडुण्डवारा एवं सहावर में एक-एक कृषि केन्द्र-वन स्टाप सेन्टर की स्थापना की जायेगी। यहां पर कृषकों के मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर संस्तुति, उर्वरक उपयोग हेतु संस्तुतियां तथा गुणवत्तायुक्त बीज, खाद, लघु कृषि यंत्रों को किराये पर उपलब्ध कराना आदि के साथ साथ कृषि तकनीकी सेवायें प्रदान की जायेंगी। जिसके लिये इच्छुक पात्र 17 सितम्बर 2021 उप कृषि निदेशक कार्यालय कासगंज में आवेदन कर सकते हैं।

उक्त जानकारी देते हुये उप कृषि निदेशक एमपी सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी कृषि स्नातक तथा आयु 40 वर्ष से अधिक न हो। अनु0जाति व महिलाओं को 05 वर्ष की छूट दी जायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *