कासगंज: सरकार द्वारा प्रजापति समाज के उत्थान एवं उनकी आय में वृद्वि के लिये संचालित योजना के अंतर्गत ग्रामोद्योग विभाग के सौजन्य से जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी तथा ब्लाक प्रमुख कासगंज यशवीर सिंह द्वारा विकास भवन के सभागार में 20 माटीकला कारीगरों को निःशुल्क विद्युत चलित चाक वितरित किये गये।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी वर्गों को सुविधायें दी जा रही हैं। पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में भेजा जा रहा है। विद्युत चलित चाक से माटीकला कारीगरों द्वारा किये जा रहे कार्य का उत्पादन एवं आय में वृद्वि होगी। ब्लाक प्रमुख यशवीर सिंह ने कहा कि माटीकला कारीगर चाक से कार्य कर लाभ उठायें और अधिक रोजगार प्राप्त करें।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में उद्यम लगाने के लिये पात्र बैंक ऋण लेना चाहें या जिन पात्रों को चाक न मिला हो अथवा चाक संचालन में कोई बात समझ में न आये तो विकास भवन स्थित कार्यालय से संपर्क कर लें। विद्युत चलित चाक को बैटरी से चार्ज कर सकते हैं। मोटर चलित चाक को पानी से बचाकर रखें। स्पीड घटाबढ़ा सकते हैं। रोजगार बढ़ाने में इसका पूरा लाभ उठायें।
————