कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने जनपद कासगंज की ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त पदों, जो न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हों, पर उपनिर्वाचन हेतु समय सारिणी जारी करते हुये बताया कि आज 22 अगस्त 2023 को प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक नाम निर्देश पत्र जमा होंगे। 23 अगस्त को प्रातः 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, 24 अगस्त को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है। इसी दिन अपरान्ह 3 बजे से प्रतीक आवंटन होगा। मतदान 06 सितम्बर प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक तथा मतगणना 08 सितम्बर 2023 को प्रातः 8 बजे से कार्य समाप्ति तक की जायेगी। उपनिर्वाचन से सम्बंधित समस्त कार्य सम्बंधित विकास खण्ड मुख्यालय पर ही कराया जायेगा।
विकास खण्ड गंजडुण्डवारा की ग्राम पंचायत राजेपुर कुर्रा के ग्राम प्रधान, विकास खण्ड सिढ़पुरा की ग्राम पंचायत कुचरानी के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत मुसावली के ग्राम प्रधान के रिक्त पदों के लिये उपनिर्वाचन होना प्रस्तावित है।
इसी प्रकार विकास खण्ड सिढ़पुरा की ग्र्राम पंचायत लहर वरकुला के वार्ड नं0 15, विकास खण्ड सोरों की ग्राम पंचायत देवरी प्रहलादपुर के वार्ड 11, महमूदपुर पुख्ता के वार्ड 6, हरनाठेर के वार्ड नं0 1, विकास खण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत तैयबपुर सुजात गंज के वार्ड 2 तथा विकास खण्ड सहावर की ग्राम पंचायत एगवां के वार्ड 4 में ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर उपनिर्वाचन होना है।
जिलाधिकारी द्वारा उपचुनावों को सकुशल एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये विकास खण्ड कासगंज, गंजडुण्डवारा, सिढ़पुरा, सहावर व सोरों में होने वाले उपनिर्वाचन के लिये अलग अलग निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित कर दिये गये हैं। इनके अतिरिक्त 02 निर्वाचन अधिकारी एवं 03 सहायक निर्वाचन अधिकारी आरक्षित रखे गये हैं।
————–