पटियाली : चंद्रयान-3 के लाइव प्रसारण प्राथमिक विद्यालय घौसगंज में बच्चों एवं ग्रामवासियों की निगाहें टिकी हुई थी जैसे ही लैंडिंग होने को थी लोगों की धड़कनें तेज हो रही थी सबकी आवाज शांत और एक अजीब सी बेचैनी थी जैसे ही चंद्रयान-3 सफलतापूर्वक चांद की सतह पर उतरा लोगों के खुशी से आंसू छलक गये,लैंड होते ही 15 मिनट तक तालिया की गड़गड़ाहट के बीच कोलाहल कोलाहल सुनाई दिया इस दौरान घौसगंज के नन्हे मुन्ने बच्चे,महिलाएं, शिक्षक, पुरुष मौजूद रहे।