कासगंज: प्रेक्षक तथा डीएम, एसपी ने दिनभर निरंतर भ्रमण पर रहकर जिले के समस्त नगरीय निकायों के पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा।

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के तहत 11 मई 2023 को हुये मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये राज्य निर्वाचन आयोग से नामित प्रेक्षक गौरव वर्मा, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ दिन भर भ्रमण पर रह कर जिले के समस्त नगरीय निकायों के पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। विशेषकर संवेदनशील नगरीय क्षेत्रों कासगंज, भरगैन, गंजडुण्डवारा, सहावर, बिलराम सहित सोरों, पटियाली, सिढ़पुरा, मोहनपुर तथा अमांपुर के पोलिंग बूथों पर पहुंच कर शांति, सुरक्षा एवं मतदान व्यवस्थाओं को मौके पर जाकर चैक किया गया। समस्त स्थानों पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा था। मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिये समस्त नगरीय क्षेत्रों में पिंक पोलिंग बूथ बनाकर विशेष साज सज्जा की गई थी।

38 अतिसंवेदनशील तथा 10 अति संवेदनशील प्लस पोलिंग बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के व्यापक प्रबंध कर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तथा पैरामिलिट्री फोर्स लगाकर वीडियोग्राफी कराई जा रही थी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये थे, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच मतदाता अपने वोट डाल रहे थे। सभी पोलिंग बूथों पर मतदाताओं के लिये मानक के अनुसार सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराई गई थीं।

डीएम व एसपी ने समस्त पोलिंग बूथों पर मतदान व्यवस्थाओं तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं को मौके पर पहुंच कर देखा और पोलिंग पार्टियों एवं निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारियों व सुरक्षा कर्मियों की हौसला अफजाई की तथा निष्पक्षता और निर्भीकता के साथ मतदान कराने पर जोर दिया। जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ।

मतदान दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिला मजिस्ट्रेट डा0 वैभव शर्मा समस्त एसडीएम, तहसीलदार, समस्त जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी निरंतर भ्रमण पर रहकर प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदान एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गई।

जिले के 03 नगर पालिका परिषद क्षेत्र कासगंज, सोरों, गंजडुण्डवारा तथा 07 नगर पंचायत क्षेत्रों सहावर, पटियाली, सिढ़पुरा, भरगैन, मोहनपुर, अमांपुर तथा बिलराम के कुल 158 वार्डों में 2,43,502 मतदाता हैं, जिनके लिये 106 मतदान केन्द्र तथा 294 मतदेय स्थल बनाये गये। पूरे जिले को 14 जोन व 38 सेक्टर में बांट कर मतदान सम्पन्न कराया गया। कलेक्ट्रेेट मंे संचालित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से मतदान के दौरान प्रत्येक पोलिंग बूथ की गतिविधियों की पल पल की खबर रखी गई तथा प्रत्येक दो घण्टे के बाद सभी नगरीय निकायों में डाले गये वोटों तथा मतदान प्रतिशत की जानकारी मीडिया के माध्यम से जनसामान्य को उपलब्ध कराई गई।

————–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *