कासगंज: वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जनपद में लगाये गये 05 लाख पौधे।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के दिशा निर्देशन मंे वन विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से जिले में वृह्द वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। विधायक कासगंज सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बौबी कश्यप तथा जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को प्रदूषणमुक्त और हरा भरा बनाये रखने के लिये जनपदवासियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने का सन्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपने लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराकर लगाये गये सभी पौधों का संरक्षण कराना सुनिश्चित करें। पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के साथ ही साथ रोपित पौधों को जीवित रखना भी हमारी जिम्मेदारी है, इसका सभी जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें।
डीएफओ दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद का कुल वृक्षारोपण लक्ष्य 27 लाख, 05 हजार, 800 का लक्ष्य है। जिसमें से 22 जुलाई 2023 को 22,84,785 पौधे लगाये गये। स्वतंत्रता दिवस पर शेष 4,21,015 पौधे लगाने के लक्ष्य के सापेक्ष 05 लाख से अधिक पौधे लगाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन, दतलाना, न्यायालय परिसर, एलजीसी नहर के किनारे, तहसील पटियाली में स्थित दरियावगंज झील, नरदोली सहित समस्त तहसील, विकास खण्ड क्षेत्रों, ग्राम पंचायतों, स्कूल, कालेजों, शिक्षण संस्थानों सहित समस्त क्षेत्रों में वृह्द स्तर पर पौधे लगाये जा रहे हैं। इसके साथ ही वन विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में जगह जगह तिरंगा पद यात्रा भी निकाली गई।
———–