कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात जनपद कासगंज के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के अलावा व्यय प्रेक्षक तथा पुलिस प्रेक्षक जनपद में लोक निर्माण विभाग के कासगंज तथा सोरों के निरीक्षण भवन मे ठहरे हुये हैं। जनसामान्य प्रेक्षक गणों से मोबाइल फोन द्वारा संपर्क कर सकते हैं अथवा अपरान्ह 3:30 बजे से 4:30 बजे तक मिलकर निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

उक्त जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक के रूप में तैनात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कासगंज के लिये हर्ष मंगला आईएएस मोबा0 नं0 7818869898, अमांपुर के लिये सुमन सौरभ मोहंती आईएएस मोबा0 नं0 7818024875 तथा पटियाली के लिये के0एस0 कंदासामी आईएएस मोबा0 नं0 7983814450 लोकनिर्माण विभाग के सोरों स्थित निरीक्षण भवन में ठहरे हुये हैं।

जबकि व्यय प्रेक्षक के रूप में तैनात राजेश त्रिपाठी आईआरएस मोबाइल नं0 7668063471 तथा पुलिस प्रेक्षक सांग नोरबू मोसोबी आईपीएस मोबाइल नं0 7819943302 लोक निर्माण विभाग के कासगंज स्थित निरीक्षण भवन में ठहरे हुये हैं। जनसामान्य प्रेक्षक गणों से मोबाइल फोन द्वारा संपर्क कर सकते हैं अथवा अपरान्ह 3:30 बजे से 4:30 बजे तक मिलकर निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *