जिलाधिकारी ने गंगा किनारे स्थित ग्राम बरौना का निरीक्षण कर बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। सुरक्षात्मक व्यवस्थायें करने के अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के साथ शनिवार को तहसील पटियाली एवं थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र के गंगा किनारे स्थित ग्राम बरौना पहुंच कर गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का मौके पर जायजा लिया। यहां गंगा नदी के कटान से गांव के खेतों तक पानी पहुंच रहा है।
जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता सिंचाई को सख्त निर्देश दिये कि आबादी क्षेत्र में पानी को बढ़ने से रोकने के लिये बांध सहित समस्त व्यवस्थायें करना सुनिश्चित करें। विभागीय स्टाफ को यहां तैनात कर हर समय 24 घण्टे जलस्तर पर पैनी नजर रखी जाये। पूर्ण सतर्कता बरतें। बाढ़ नियंत्रण कक्ष तथा बाढ़ चौकियों को पूर्ण अलर्ट रखा जाये। प्रतिदिन अनिवार्यरूप से रिपोर्ट उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार पटियाली को निर्देश दिये कि सभी एहतियाती कदम उठाये जायें। गंगा के तटवर्ती गांवों के निवासियों के आश्रय के लिये अभी से स्थान चिन्हित कर लिये जायें। कोई भी हानि रोकने के लिये पूर्ण सतर्कता बरतते हुये जलस्तर पर पैनी नजर रखी जाये।
————–