कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत तहसील कासगंज क्षेत्र के गंगा नदी के किनारे स्थित ग्राम उढ़ेर पुख्ता एवं दतलाना पहुंच कर वहां बाढ़ रोकने के लिये बनाये बांधों का स्थलीय निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां कहीं बांध में कटान हो गया है उसे शीघ्रता से ठीक कराना सुनिश्चित करें। जिससे गांव में जलभराव न हो सके।

जिलाधिकारी ने मंगलवार को गंगा नदी के तटवर्ती ग्राम ग्राम उढ़ेर पुख्ता एवं दतलाना मंे गंगा के किनारे बने कच्चे बांधों का मौके पर निरीक्षण किया। गंगा नदी में अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण दतलाना के कच्चे बांध में कटान हो गया है, जिससे गांव तक पानी पहुंच रहा है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त सुरक्षात्मक उपाय अवश्य कर लिये जायें। जिससे जल स्तर बढ़ने पर ग्रामवासियों को कोई समस्या उत्पन्न न हो। इस कार्य को प्राथमिकता से किया जाये। कटान रोधक कार्यों को तेजी से पूरा किया जाये। बाढ़ चौकियां पूर्ण रूप से सक्रिय रहें। बढ़ते जल स्तर पर हर समय नजर रखी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जलभराव से निपटने की पूरी तैयारियां कर लें। चिकित्सा कैम्प, पशु टीकाकरण, पेयजल व्यवस्था, बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर राहत शिविर, दवाओं की उपलब्धता, मेडीकल किट्स, तटबंधों की सुरक्षा, गोताखोर व नावों, क्षतिग्रस्त होने वाले मार्गों को तत्काल ठीक कराने सहित समस्त व्यवस्थायें पूर्ण रखी जायें।

सहायक अभियंता सिंचाई संजय शर्मा ने बताया कि उढ़ेर पुख्ता पर सिंचाई विभाग द्वारा गंगा नदी की बाढ़ रोकने के लिये कच्चा बांध बना हुआ है, जो अभी ठीक स्थिति में है। गंगा नदी में पानी का डिस्चार्ज अधिक होने से ग्राम दतलाना पर लगभग 03 कि0मी0 कच्चे बांध में कटान हुआ है। जिससे बांध के दोनों ओर जलभराव की स्थिति है। कटान चौड़ा हो रहा है। सिंचाई विभाग द्वारा बांध की मरम्मत कराने का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। ईसी बैग, परक्यूपाइन सहित समस्त कटान निरोधक कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं। जिससे कटान को शीघ्रता से रोका जा सके।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम कासगंज पंकज कुमार एवं सिंचाई विभाग के अभियंता उपस्थित रहे।


—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *