कासगंज: नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा समस्त व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कराने पर निरंतर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित भवन में संचालित जिला निर्वाचन कार्यालय के स्ट्रांग रूम का गहन निरीक्षण किया। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 से सम्बंधित सामग्री, प्रपत्रों एवं अभिलेखों आदि के रखरखाव के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन सम्बंधी समस्त प्रपत्रों एवं अभिलेखों को यहां पूर्ण व्यवस्थित ढंग से रखा जाये।

जिलाधिकारी ने उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा को निर्देश दिये कि समस्त निर्वाचन सम्बंधी सामग्री एवं अभिलेखों की सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढिलाई न बरती जाये। जिससे निर्वाचन से सम्बंधित प्रपत्रों एवं अभिलेखों की जब भी आवश्यकता पड़े तो तुरंत उनकी उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। इस कार्य में कोई भी शिथिलता न बरती जाये।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी न्यायिक वीके जोशी, सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज गुप्ता एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

————-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *