कासगंज: निर्माण कार्यों में तेजी लाकर शीघ्रता से पूरे करें कार्य -जिलाधिकारी

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर 50 लाख रू0 लागत से अधिक के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्ण हो चुके सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का मौके पर सत्यापन कराया जायेगा। अधूरे कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाये। यदि बजट की आवश्यकता है तो आवश्यक धनराशि हेतु मुख्यालय से बजट आवंटन कराने के प्रयास करें। कोई भी कार्य अधूरा न छोड़ें।

जनपद में 11 निर्माणदायी संस्थाओं द्वारा 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। सेतु निगम तथा यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन द्वारा समय से निर्माण कार्य पूरे न करने पर कड़ी चेतावनी देते हुये निर्देश दिये कि निर्माण कार्य निर्धारित समय पर मानक और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

जिलाधिकारी द्वारा बिन्दुवार समीक्षा में बताया गया कि लोकनिर्माण विभाग द्वारा 09 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 06 पूर्ण एवं 03 प्रगति पर हैं। आरईएस द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 07 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें 02 का कार्य पूर्ण है, 05 सड़कों का कार्य प्रगति पर है। जिला चिकित्सालय में स्वतंत्र फीडर कार्य, आईटीआई रसूलपुर अरोरा का निर्माण, डिपो कार्यालय कासगंज, जनपद न्यायालय कासगंज में 18 कोर्ट रूम का निर्माण, वाह्य स्थल विकास कार्य, ग्राम मोहनपुर देहात में आईटीआई भवन का निर्माण, आसरा योजना में भरगैन व सोरों, आश्रम पद्वति विद्यालय लक्ष्मीपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, अमांपुर में बालिका छात्रावास, गौ शालाओं का निर्माण सहित सभी निर्माण कार्य परियोजनाओं की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि अधिकारी ईमानदारी एवं गुणवत्ता के साथ कार्य करें। अधिकारी शासन द्वारा अपने अपने विभाग की निर्माण परियोजनाओं को समय समय पर स्वयं निरीक्षण कर कार्य पूर्ण करायें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग, विद्युत, एई आरईएस, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी एवं निर्माण कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

————-

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *