कासगंज: सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर रूट चार्ट एवं व्यवस्थाओं को अवश्य चैक कर लें-जिलाधिकारी

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की घोषणा होते ही आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जनपद में तैनात समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की गई।

जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जनपद में नगरीय निकाय निर्वाचन को शांतिपूर्ण और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिये सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अपने क्षेत्र का कम से कम तीन बार बारीकी से निरीक्षण करना है। क्षेत्र की संवेदनशीलता पर विशेष ध्यान दें। कोई भी अधिकारी मेरी बिना पूर्व अनुमति के अवकाश पर नहीं जायेंगे। मतदान दिवस पर यदि कोई शिकायत, समस्या आती है तो आपको ही देखनी है। इसलिये पहले से ही आयोग के नियमों का भलीभांति अध्ययन कर पूरी चुनाव प्रक्रिया की जानकारी कर लें। अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर मतदाताओं के लिये पेयजल, प्रकाश, शौचालय, विद्युत, फर्नीचर, बाउण्ड्री वाल, रैम्प सहित सभी व्यवस्थाओं तथा पोलिंग बूथों पर आने जाने के रूटचार्ट को अनिवार्यरूप से देख लें कि कहीं कोई व्यवधान तो नहीं है। यदि कहीं कोई कमी है तो तुरंत अवगत कराकर दूर करायें। समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। संवेदनशील व अति संवेदनशील पोलिंग बूथों का अवश्य भ्रमण कर पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। यदि क्षेत्र में कोई विवाद हो तो उसका थाना स्तर से निस्तारण करायें। अपने सेक्टर में तैनात पुलिस अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। कहीं कोई दिक्कत हो तो तुरंत बतायें उसका निराकरण कराया जायेगा। आदर्श चुना आचार संहिता का पालन करायें। नामांकन स्थलों को चैक कर बैरीकेटिंग सहित सभी आवश्यक व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिये पुलिस बल तैयार है। जहां भी आवश्यकता होगी तुरंत फोर्स उपलब्ध रहेगा। आयोग के नियमों की पूरी जानकारी रखें। पोस्टर, बैनर हटवाये जा रहे हैं। अराजक तत्वों पर हमारी पूरी नजर रहेगी। अपने दायित्वों को जिम्मेदारी के साथ निभायें।

अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा ने बताया कि सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिये जिले में 14 जोनल तथा 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं। जिले में 17 अप्रैल से 24 अप्रैल, 2023 तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। कासगंज के श्रीगणेश इंटर कालेज, तहसील सहावर तथा पटियाली के एसआरबी इंटर कालेज में नामांकन स्थल बनाये जायेंगे। पोलिंग पार्टियों की रवानगी, वापसी एवं मतगणना मण्डी परिषद कासगंज में ही होगी।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, सभी एसडीएम, सीओ तथा समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *