*सिढ़पुरा/कासगंज।* टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने सिढ़पुरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गंगसारा में कार्यरत सहायक अध्यापक पवन गुप्ता का एक्सीडेंट होने के बाद इलाज में हुए खर्च में उन्हें 25000 रूपये की राशि का चैक सौंपा,जिनका एक्सीडेंट 15 फरवरी 2023 को हुआ था।

इनका इलाज बरेली में श्री सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में हुआ था जिनका लगभग खर्च 1 लाख से 1.50 लाख के बीच आया था शिक्षक हित में सदैव तत्पर टीचर्स सेल्फ केयर टीम में 50 रुपये के व्यवस्था शुल्क से किसी दुर्घटना में घायल साथी को 25 से 50 हज़ार की मदद की जाती है जिला संयोजक सौरभ विहान ने बताया टीचर्स सेल्फ केयर टीम एक ऐसी संस्था है जो प्रदेश के बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षक साथियो की मदद करती है और उनके परिवारों की सहारा प्रदान करती है यह टीम अब तक मात्र 50 रुपये के छोटे से सहयोग से 115 शिक्षको के परिवारों को 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद कर चुकी है। कासगंज जिले से अब तक 500 से ज्यादा माध्यमिक एवं बेसिक के शिक्षक के साथी जुड़ कर सहयोग कर रहे है जिसमें सहावर ब्लॉक से सबसे अधिक साथी जुड़ कर सहयोग कर रहे हैं।चैक सौंपने के दौरान जिला संयोजक सौरभ विहान,जिला प्रवक्ता बिनोद कुमार,जिला सह संयोजक प्रमोद कुमार,ब्लॉक संयोजक सोरों विकास राजपूत, पवन गुप्ता,सुमित एवम उमेश मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *