कासगंज । डीएम ने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के संचालन एवं कार्यो में प्रगति की निरन्तर मॉनिटरिंग करते रहने के दिये निर्देश

विकास कार्यो में गुणवत्ता एवं गतिशीलता का विशेष ध्यान रखें अधिकारीगण.-डीएम।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में विकास कार्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारीगण अनिवार्य रूप से विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति की मॉनीटरिंग करते रहें। कार्यो में गुणवत्ता एवं लाभार्थीपरक योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यकतानुसार स्थलीय निरीक्षण भ्रमण किया जाए और किसी भी स्तर पर समस्या अथवा असंतोष की स्थिति में विभागीय समन्वयता स्थापित करते हुए ससमय उसका निस्तारण करा दिया जाए।

समीक्षा बैठक में अधूरे कार्यो को गुणवत्तापरक ढंग से ससमय पूर्ण कराने का निर्देश सम्बंधित विभागों कार्यदायी संस्थाओं को देते हुए जिलाधिकारी ने किसी भी स्तर पर आ रही समस्या के बारे में पूछताछ एवं जानकारी प्राप्त करते हुए उसके अविलम्ब निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा पंचायत विभाग एवं आईसीडीएस विभागों के कन्वेंशन के माध्यम से आंगनवाड़ी का निर्माण की समीक्षा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान चिकित्सालयों में चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं जैसे.एम्बुलेंस की कार्यप्रणाली टीकाकरण परिवार नियोजन गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण संस्थागत प्रसव जननी सुरक्षा योजना स्वास्थ्य कार्यकत्रियों का भुगतान आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के तहत कराये गये कार्यो का सत्यापन करवा कर आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिये। निर्माणाधीन पंचायत भवनों के निर्माण कार्य में तेजी दर्शाते हुए पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। प्रधानमंत्री आवास ;ग्रामीण सत्यापन पूर्ण करवा कर रिर्पोट देने तथा अपूर्णता का कारण उल्लेख करने के निर्देश दिये गये।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत जनपद में शत.प्रतिशत पात्र परिवारों को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड से आच्छादित किये जाने की दिशा में गुणात्मक तेजी लाते हुए तत्काल गोल्डन कार्ड बनाने का निर्देश इससे मिलने वाली चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में भी उन्हें जागरूक किया जाए। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित पेंशन योजनाओं में शत.प्रतिशत लाभार्थियों का आधार सीडिंग एवं प्रमाणीकरण का कार्य सुनिश्चित किये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंश एवं गो आश्रय स्थलों की समीक्षा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए किया तथा निर्देशित किया कि गो.आश्रय स्थलों में गोवंशों के चारे पानीए सेड आदि का निरीक्षण किया जाता रहे। समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल पर प्राप्त लंबित आवेदनों का उद्योग विभाग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना फसल बीमा योजना सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पंचायत भवनों का निर्माण एवं क्रियाशील रखने के संबंध में प्रधानमंत्री आवास शहरी ग्रामीण मुख्यमंत्री आवास योजना मनरेगा के तहत कराये जा रहें कार्यो की स्थिति एवं प्रगति स्वच्छ भारत मिशन लाभार्थीपरक योजनाओं में आधार सीडिंग कार्य की प्रगति मत्स्य पालन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन छात्रवृत्ति योजना कौशल विकास मिशन श्रमिको का पंजीकरण प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन योजना सामूहिक विवाह सिचाई नहरो से टेल तक पानी पहुंचाना आदि पी0डब्लू0डी0 विभाग द्वारा संचालित योजनाओं कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गयी।

समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, सीएमओ, डीपीआरओ, बीएसए एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


——–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *