जनसमस्याओं को तत्परता से करें निस्तारित-जिलाधिकारी
(ग्राम रायपुर पटना के अग्निपीड़ितों को जिलाधिकारी ने 73,140 रू0 के चैक प्रदान किये, श्रम विभाग व अन्य अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन रोकने के दिये निर्देश)
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे की उपस्थिति में तहसील कासगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं, शिकायतों के प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुये इनका शीघ्रता से गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवादों की गंभीरता से जांच करा कर निस्तारित करें। विद्युत समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका निस्तारण करें। उपायुक्त श्रम तथा दोनों श्रम निरीक्षकों के अतिरिक्त बीडीओ तथा एबीएसए कासगंज, सोरों, जिला उद्यान अधिकारी, उद्योग, डीपीओ आईसीडीएस सहित अन्य अनुपस्थित अथवा देर से आने वाले तथा कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के प्रति जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये उनका वेतन रोकने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निराश्रित गौवंशों के संरक्षण के लिये निर्देश दिये कि प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर एक गौशाला तथा ग्रामीण क्षेत्र कुमरौआ में एक गौशाला बनवाना सुनिश्चित करें, 05 दिन के अंदर जगह चिन्हित कर अवगत करायें। प्राइवेट स्कूलों द्वारा हर वर्ष कोर्स बदलने और उनके द्वारा नियत स्थान से कोर्स खरीदने के लिये अभिभावकों को वाध्य करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सीएमओ से कहा कि अब तक अवैध संचालित अस्पतालों पर कहां कहां किसी क्षेत्र में कार्यवाही नहीं हुई है, लिखित में उपलब्ध करायें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सोरों क्षेत्र के ग्राम रायपुर पटना में अग्निकाण्ड से पीड़ित परिवार के तीनों भाइयों कन्हैया लाल, रूप सिंह, विजेन्द्र सिंह पुत्रगण माधो सिंह में से प्रत्येक को 24,380-00 रू0 के चैक अर्थात कुल धनराशि 73,140 रू0 सहायता राशि के चैक मण्डी समिति के माध्यम से प्रदान किये। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा इन तीनों भाइयों में से प्रत्येक को 7900 रू0 अर्थात कुल धनराशि 23,700 रू0 दैवीय आपदा राहत कोष से भी प्रदान की जा चुकी है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील कासगंज में 64, तहसील सहावर में 21 तथा तहसील पटियाली में 27 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। इस अवसर पर अवैध कब्जा हटवाने, पैमायश कराने, विद्युत बिल प्रकरण, आपसी विवाद, उत्पीड़न, चकरोड व खेत पर जबरन कब्जा करने आदि से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र फरियादियों द्वारा प्रस्तुत किये गये।
तहसील कासगंज में इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, डीएफओ, डीपीआरओ, डीएसओ, एलडीएम एवं विद्युत, लोक निर्माण, दिव्यांग सशक्तिकरण, पशु चिकित्सा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम ,तहसीलदार, सीओ आदि उपस्थित रहे।