कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये शनिवार को नगरीय निकाय क्षेत्र कासगंज के समस्त पोलिंग बूथों पर पहुंच कर गहन औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को मौके पर परखा। क्षेत्र का भ्रमण कर संवेदनशीलता की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिये कि जिन पोलिंग बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिये रैम्प अभी तक नहीं बने हैं, वहां तत्काल रैम्प बनाये जायें। मतदाताओं को पोलिंग बूथों पर मतदान के दिन किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिये। समस्त पोलिंग बूथों पर अधिकांश सुविधाओं की व्यवस्था कर ली गई है।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर पालिका परिषद कासगंज, जिला पंचायत कार्यालय परिसर, ब्लाक संसाधन केन्द्र कासगंज, प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र कासगंज, नवाब तरौरा, रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने न0पा0 कन्या इंटर कालेज, शारदा जौहरी कन्या डिग्री कालेज, प्राथमिक विद्यालय रेलवे, छेदालाल स्कूल, आजाद गांधी इंटर कालेज कासगंज सहित समस्त पोलिंग बूथों का गहन निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त पोलिंग बूथों पर मतदाताओं तथा पोलिंग पार्टियों के ठहरने व मतदान कराने के लिये मानक के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें। जिससे मतदान दिवस पर कोई दिक्कत न हो। क्षेत्र की संवेदनशीलता पर विशेष ध्यान देते हुये सुरक्षा व्यवस्था के लिये पर्याप्त फोर्स लगाया जाये। समस्त पोलिंग बूथों पर मतदाताओं के लिये सभी मूलभूत आवश्यक व्यवस्थाओं जैसे बैरीकेटिंग, रूटचार्ट, रैम्प, विद्युत कनेक्शन, पेयजल, शौचालय, प्रकाश, फर्नीचर, पोलिंग बूथ तक आने जाने का रास्ता व सुरक्षा व्यवस्थायें चाकचौबन्द रहें। यदि कहीं कोई कमी हो तो संज्ञान में लाकर तत्काल सम्बंधित अधिकारियों के माध्यम से उन्हें दूर करा लें। इस कार्य में कोई भी शिथिलता न बरती जाये।

————-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *