कासगंज। उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव्स एसोसिएशन की बैठक में वर्ष 2023 की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्व सम्मति से निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव को पुन: जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। मुख्य अतिथि ने एसोसिएशन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया।

दवा प्रतिनिधि संघ कासगंज की बैठक जेडी मराठा रेस्टोरेंट पर हुई। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव्स एसोसिएशन सेंट्रल कमेटी के सदस्य सीके पाठक, विशिष्ठ अतिथि जॉइंट सेक्रेटरी रीजनल कन्वेनर सुनील चौहान, सेंट्रल कमेटी सदस्य राजेश वशिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रदीप यादव ने की। बैठक में 2022 की सेक्रेटरी रिपोर्ट औऱ ट्रेजरार रिपोर्ट चुनाव पर्यवेक्षक के सामने प्रस्तुत की गई। कामरेड राजकुमार विजय ने नई कार्यकरणी का प्रस्ताव दिया, जिसे सर्व सम्मति से पास किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक सीके पाठक, सुनील चौहान ने वर्ष 2023 की नई कार्यकारणी की घोषणा की। जिसमें सर्वसम्मति से कासगंज से दवा प्रतिनिधि संघ के जिलाध्यक्ष पद पर पुन: प्रदीप यादव, सचिव राजेश वशिष्ठ, उपाध्यक्ष केके सक्सेना, सहसचिव अरमान खान, कोषाध्यक्ष शाहिद खान, काउंसिल कंवेनर अभय तिवारी बनाए गए। इसके अलावा सुजीत वर्मा, आतिफ जिलानी, सुधांशु वशिष्ठ, अदनान खान, फैजान हाशमी, उदय चौहान सदस्य बनाए गए हैं। बैठक में राज कुमार विजय, अंकित कोहली, अर्पित कुमार, विपिन मिश्रा, शहबाज खान, अजय माहेश्वरी, कवि त्रिवेदी, अभय शर्मा, दिलीप भारद्वाज, जुगल श्रीवास्तव, विवेक शर्मा, अवनीश सक्सेना मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *