कासगंज । साहब सिंह सालिगराम नि0 ग्राम गुडगुडी थाना सहावर जनपद कासगंज द्वारा थाना सोरों पर उपस्थित होकर तहरीर कराया कि वादी द्वारा अपनी पुत्री की शादी पांच वर्ष पूर्व हिन्दू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न की थी तथा अपनी सामर्थ्य के हिसाब से दान दहेज दिया था लेकिन दिये गये दान दहेज से पुत्री के पति दीनदयाल पुत्र मौहर सिंह, मौहर सिंह पुत्र सुन्दर सिंह, राकेश कुमार पुत्र गंगाप्रसाद, देवेन्द्र पुत्रगण मौहर सिंह नि0गण प्रहलादपुर थाना सोरों जनपद कासगंज खुश नहीं थे ,और एक लाख रूपये अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे मांग पूरी न होने पर वादी की पुत्री को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडित करते थे । काफी समझाने के प्रयास किया लेकिन नहीं माने ।
दिनांक 08.05.2022 को वादी को फोन द्वारा सूचना मिली थी की तुम्हारी पुत्री की तबीयत खराब है । वादी अपनी पत्नी मिथलेश व अरविन्द को साथ लेकर पुत्री की ससुराल पहुँचा तो गाँव वालो से सूचना मिली की तुम्हारी बेटी की लाश सिटी हॉस्पिटल मे पड़ी है। वादी द्वारा सिटी हॉस्पिटल पहुँच कर थाना सोरों पुलिस को सूचना दी । इस सम्बन्ध मे थाना सोरों पर मु0अ0स0 168/22 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व 3/4 दहेज एक्ट पंजीकृत किया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में आज थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमे उपरोक्त में वांछित अभियुक्त दीनदयाल पुत्र मौहर सिंह नि0 प्रहलादपुर थाना सोरों जनपद कासगंज को उसके घर ग्राम प्रलादपुर से समय करीब 12.35 बजे गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्तशुदा अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना प्रभारी समेत ,सब इंस्पेक्टर तथा अन्य स्टाफ शामिल रहा ।