कासगंजः मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं जैसे कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण, दिव्यांग पेंशन, शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार, दुकान निर्माण/संचालन, शल्य चिकित्सा/कॉक्लियर इन्पलान्ट, यू0डी0आई0डी0 कार्ड, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, आधार कार्ड प्रमाणीकरण आदि से दिव्यांगजन पात्रों को लाभांवित कराने के लिये समस्त विकास खण्डों में चिन्हांकन शिविरों का आयोजन कराया जा रहा है। चिन्हित पात्र दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं से लाभांवित कराया जायेगा। इसी क्रम में आज 01 जून 2022 को विकास खण्ड अमांपुर परिसर में शिविर लगाया जायेगा।
क्षेत्रीय पात्र दिव्यांगजन विकास खण्ड परिसर में आयोजित शिविर में अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो रंगीन फोटो आदि दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करायें, जिससे उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभांवित कराया जा सके।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ज्ञान देवी ने बताया कि विकास खण्ड अमांपुर में 01 जून को, कासगंज में 2 जून को व सोरों में 03 जून 2022 को विकास खण्ड मुख्यालय पर प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक चिन्हांकन शिविर लगाया जायेगा। समस्त दिव्यांगजन सम्बन्धित विकास खण्ड पर अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो रंगीन फोटो आदि दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें।