कासगंज: जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर डूडा द्वारा कार्ययोजना तैयार।

मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी/परियोजना निदेशक डूडा डा0 वैभव शर्मा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा की शासी निकाय की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में बताया गया कि जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना एवं एससीएसपी योजना के अंतर्गत जनपद के नगरीय निकाय क्षेत्रों में क्षेत्रीय विधायकों/जनप्रनिधियों द्वारा दिये गये प्रस्तावों के आधार पर 02 करोड़ 72 लाख रू0 से इंटर लाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य कराने के लिये कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। जिलाधिकारी के अनुमोदन करने के पश्चात कार्ययोजना स्वीकृत हेतु शासन को भेजी जायेगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समस्त प्रस्तावित कार्यों का गहन स्थलीय निरीक्षण अवश्य कर लिया जाये। जो कार्य अत्यंत जरूरी हैं, उन्हें प्राथमिकता से लिया जाये। ऐसे आबादी क्षेत्र में प्रस्तावित कार्य कराये जायें जहां अनुसूचित जाति के लोग रहते हों और गत 05 वर्ष से उसे क्षेत्र में कोई कार्य न हुआ हो।

कार्ययोजना में प्रस्तावित कार्यों में कासगंज वार्ड नं0 15 की दुर्गा कालोनी में कई स्थानों पर, वार्ड नं0 12 भूतेश्वर, वार्ड नं0 22 इस्माईलपुर रोड, वार्ड नं0 9 गंगेश्वर कालोनी, कुशविहार कालोनी, वार्ड नं0 9 माधोपुरी, ज्वालापुरी कालोनी, सूरजप्रसाद डागा इंटरकालेज के सामने वार्ड नं0 4 रामकुटी, वार्ड नं0 3 अहीरपाड़ा कल्याण नगर, वार्ड नं0 5, सोरों में वार्ड नं0 6 लहरा रोड, वार्ड नं0 10 रामसिंहपुरा में तथा वार्ड नं0 12 बदरिया में बीबी सलेमपुर रोड से

 

चित्रगुप्त कालोनी, पटियाली में शमशान घाट रोड, बिलराम में वार्ड नं0 2 व 3, बाल्मीकि बस्ती वार्ड नं0 9, मोहनपुर में वार्ड नं0 7 गांधी नगर, वार्ड नं0 5 अम्बेडकर नगर, वार्ड नं0 1 सरोजनी नगर आदि कार्य सम्मिलित किये गये हैं।

बैठक में एसडीएम न्यायिक वीके जोशी, परियोजना अधिकारी डूडा सुभाषवीर सिंह राजपूत, एएसडीएम पीएन सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *