कासगंज: नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा जारी आदेशों के अनुसार जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों के लिये 20 फ्लाइंग स्क्वाड टीमों का गठन कर दिया गया है। इस प्रकार प्रत्येक निकाय क्षेत्र मंे 2-2 फ्लाइंग स्क्वाड टीमें गठित की गई हैं। प्रत्येक नगरीय निकाय की प्रथम फ्लाइंग स्क्वाड टीम प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक तथा द्वितीय टीम रात्रि 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक सक्रिय रहेगी। हर एक फ्लाइंग स्क्वाड टीम में एक वरिष्ठ अधिकारी, एक सशस्त्र उपनिरीक्षक पुलिस, 02 कांस्टेबिल तैनात रहेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फ्लाइंग स्क्वाड टीमें, प्रत्याशियों को प्रतीक आवंटन होते ही सक्रिय हो जायेंगी। टीमों के द्वारा वाहनों की चैकिंग कर मतदान को प्रभावित करने हेतु मतदाताओं के बीच रूपया या शराब का वितरण, रिश्वत देना या अन्य कोई प्रलोभन देना अथवा संदेहास्पद वस्तुओं के प्रयोग में लाने का पता लगाकर जब्ती की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगी। नामित फ्लाइंग स्क्वाड टीमें प्रतिदिन की गई कार्यवाही का विवरण जिला मुख्यालय को उपलब्ध करायेंगी। उक्त चैकिंग कार्यवाही मतदान समाप्त होने तक निरंतर जारी रहेगी।

————–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *