कासगंजः  नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा श्री गौरव वर्मा विशेष सचिव, राज्य कर विभाग, उ0प्र0 शासन को जनपद कासगंज के लिये निर्वाचन प्रेक्षक नामित किया गया है।

निर्वाचन प्रेक्षक गौरव वर्मा ने आज कृषि उत्पादन मण्डी समिति, अमांपुर रोड, कासगंज का गहन निरीक्षण किया। मण्डी समिति से ही मतदान के लिये समस्त पोलिंग पार्टियां निर्धारित वाहनों से पोलिंग बूथों के लिये रवाना होंगी और यहीं वापस आकर मतपेटिकायें व निर्वाचन लेखा सामग्री जमा करेंगी। जिन्हें स्ट्रांगरूम में रखा जायेगा। मण्डी समिति में ही 13 मई 2023 को मतगणना भी कराई जायेगी। प्रेक्षक ने समस्त व्यवस्थाओं को देखा तथा निर्देश दिये कि बैरीकेटिंग एवं समस्त व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर ली जायें।

तत्पश्चात् जनपद की तहसील सहावर के नगर पंचायत सहावर, अंमापुर, बिलराम तथा तहसील कासगंज के नगर पालिका परिषद कासगंज व सोरों क्षेत्र में भ्रमण कर पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियों एवं मतदाताओं के लिये उपलब्ध कराई गई समस्त व्यवस्थाओं का मौके पर पहुंच कर जायजा लिया।

नगर पंचायत अमांपुर, ब्लाक संसाधन केन्द्र एवं प्राथमिक विद्यालयों मंे बनाये गये पोलिंग बूथों नगर पंचायत बिलराम के सरदार भगत सिंह जूनियर हाई स्कूल व प्राथमिक पाठशाला आदि का गहन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चैक किया तथा निर्देश दिये कि मतदान से पूर्व पोलिंग पार्टियों एवं मतदाताओं के लिये मानकों के अनुसार सभी मूलभूत व्यवस्थाओं को अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाये। बैरीकेटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये। कहीं भी कोई कमी न रहे। विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं के लिये रैम्प के अलावा पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था, बैरीकेटिंग, पेयजल, शौचालय, विद्युत, प्रकाश, फर्नीचर एवं अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं को चौक किया।

प्रेक्षक द्वारा सहित क्षेत्र के समस्त पोलिंग बूथों तक आने जाने का रास्ता, पोलिंग पार्टियों के ठहरने और मतदान कराने की व्यवस्था, मतदान दिवस पर मतदाताओं को वोट डालने, मतदान कार्मिकों के बैठने, मतपेटिकायें रखने, रूट चार्ट तथा क्षेत्र की संवेदनशीलता का भी मौके पर जायजा लिया। अधिकांश पोलिंग बूथों पर समस्त व्यवस्थायें चुस्तदुरूस्त पाई गईं। प्रेक्षक ने निर्देश दिये कि यदि कहीं कोई व्यवस्थायें अधूरी हैं तो समय से अनिवार्यरूप से पूर्ण कर ली जायें। क्षेत्र की संवेदनशीलता पर पैनी नजर रखी जाये।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सहावर व कासगंज, पुलिस क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कासगंज, प्रेक्षक के सम्पर्क अधिकारी धर्मेंद्र द्विवेदी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


——-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *