कासगंज: नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये 15 अप्रैल, 2023 को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन सम्बंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें सभी मास्टर ट्रेनरों की उपस्थिति अनिवार्य है।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक सचिन ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि 20 चयनित सरकारी कर्मचारियों, सहायक अध्यापकों एवं प्रवक्ताओं को कार्मिक प्रशिक्षण दिये जाने हेतु तत्काल प्रभाव से मास्टर ट्रेनर के रूप में तैनात करते हुये उन्हें निर्देशित किया गया है कि जिला प्रशिक्षण अधिकारी से समन्वय कर उनके निर्देशानुसार निकाय निर्वाचन प्रशिक्षण हेतु अपेक्षित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
————