कासगंज : भारत सरकार के नीति आयोग के तहत आकांक्षी विकास खण्ड गंजडुण्डवारा में दिनांक 25.09.2023 को चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आदरणीय मुख्य विकास अधिकारी महोदय, कासगंज रहे एवं अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख श्रीमती शांति देवी द्वारा की गयी। कार्यक्रम का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी गंजडुण्डवारा द्वारा किया गया। चिंतन शिविर में मुख्य विकास अधिकारी श्री सचिन द्वारा अपने सम्बोधन में बताया कि आकांक्षी ब्लाक के जो इन्डीकेटर पिछड़ रहे है उनको सभी विभागों के समन्वय के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। जिससे यह सभी इन्डीकेटर्स स्टेट एवरेज एवं नेशनल एवरेज को पार कर सकें। खण्ड विकास अधिकारी गंजडुण्डवारा श्री मनीष सिंह वर्मा द्वारा आकांक्षी ब्लाक के उद्देश्य एवं सभी इन्डीकेटर्स के बारे में विस्तार से बताया गया। सी०एम० फैलो गंजडुण्डवारा श्री प्रणव वार्ष्णेय द्वारा आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं इन्डीकेटर्स के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में 39 इन्डीकेटर्स पर काम किया जायेगा। जिसमें 11 से ज्यादा विभाग शामिल है। सभी विभागो के ब्लाक स्तरीय अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुये सभी अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग की समस्त स्कीम एवं सम्बन्धित इन्डीकेटर्स पर विचार विमर्श किया। कार्यक्रम में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री घासी राम जी ने कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों को बताया। कार्यक्रम में सी०एच०सी० अधीक्षक श्री ए०एन० चौहान, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री सचिन, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अंकित मिश्रा, प्रधानाचार्य श्री विमल कुमार, पशु चिकित्साधिकारी श्री विपिन सिंह, जूनियर अभियन्ता जल निगम श्री फरहत अली, सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०बी०) श्री हरिश्चन्द्र, सहायक विकास अधिकारी (पं0) श्री सुधीर कुमार गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) श्री संतोष चौहान, सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) श्री कुलदीप सिसौदिया, ए0ई0ओ0 कैनरा बैंक एवं आशा, ए०एन०एम० सी०एच०ओ०, आंगनवाड़ी सुपर वाइजर, ग्राम प्रधान, ग्राम रोजागार सेवक, बी०सी० सखी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में ब्लाक डेबेलपमेन्ट स्ट्रेटेजी बनाकर तैयार की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *