कासगंज: वित्त सचिव उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी वृक्षारोपण महा अभियान 2023 श्री शाहिद मंजर अब्बास रिजवी जी ने कुमरोआ पहुंच कर वाराह वन का निरीक्षण किया। तटपश्चात नहर एल0जी0सी कि0मी0 35-36 आर0बी0 तथा नहर एल0जी0सी कि0मी0 42-45 आर0बी0 वर्ष 2023 के अग्रिम मृदा कार्य क्रमशः 5-5 हेक्टेयर का निरीक्षण किया गया । जिसमें दिनांक 22 जुलाई 2023 को वृक्षारोपण किया जाएगा।
तदोपरान्त उनके द्वारा वन विभाग के नदरई पौधशाला का निरीक्षण किया। वृक्षारोपण महा अभियान को शतप्रतिशत सफल बनाने के लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सचिन, वनाधिकारी दिलीप श्रीवास्तव एवं विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
——————-