कासगंजः अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मृदांशु कुमार द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके न्यायालय में मृतक विचाराधीन बन्दी चोब सिंह पुत्र चन्द्र पाल की न्यायिक जॉच लम्बित है।
उक्त न्यायिक जॉच के संबंध में यदि कोई व्यक्ति अपना पक्ष रखना देना चाहता है
तो वह आगामी 10 अगस्त 2022 को सांय 4 बजे तक अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कासगंज के न्यायालय में अपना पक्ष/साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।
——-