पटियाली : बेसिक शिक्षा विभाग में नेट की परीक्षा सुचिता पूर्वक संपन्न कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कमर कस ली है पटियाली के समस्त विद्यालय प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए हैं आपको बता दें खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत यादव ने नोडल शिक्षक प्रदीप यादव के नेतृत्व में अपनी टीम को लगाते हुए ब्लॉक संसाधन केंद्र पटियाली पर पेपर एवं ओoएमoआरo शीट के बंडल विद्यालय बार बनबाते हुए विद्यालय प्रभारियों को उपलब्ध करा दिए गए हैं खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत यादव ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा में अधिकतम बच्चों को शामिल कराते हुए सकुशल परीक्षा संपन्न कराई जाए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी,अगर कहीं कोई समस्या आती है तो कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए गए हैं या हमारे एआरपी लोगों से संपर्क कर समस्या का समाधान करा सकते हैं। इस दौरान प्रदीप यादव,आमिर उबेद सत्य प्रकाश पाल,रंजीत यादव,वीरपाल सिंह,अमित कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *