कासगंज: मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विजय वीर चन्द्रयाल ने सूचित किया है कि जनपद कासगंज में बाढ़ के दौरान बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं के भरण पोषण के लिये भूसा आपूर्ति हेतु कीमत मय ढुलाई व उतराई के भूसा वांछित स्थान पर पहुंचाने के रेट प्रति कुंटल की दरों हेतु अल्पकालीन निविदा आमंत्रित की गई है।
इच्छुक भूसा विक्रेता विकास भवन स्थित कार्यालय में 22 जुलाई 2023 के अपरान्ह 4 बजे तक बन्द लिफाफे में भूसा रेट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सबसे कम दर वाले भूसा आपूर्तिकर्ता को नामित किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
—-